a
सोमवार, 30 सितंबर 2013
एक संदेश आप सभी के लिये करे नेत्रदान
एक 18 साल का लड़का ट्रेन में खिड़की के
पास वाली सीट पर बैठा था. अचानक
वो ख़ुशी में जोर से चिल्लाया "पिताजी,
वो देखो, पेड़ पीछे जा रहा हैं". उसके
पिता ने स्नेह से उसके सर पर हाँथ
फिराया. वो लड़का फिर
चिल्लाया "पिताजी वो देखो, आसमान में
बादल भी ट्रेन के साथ साथ चल रहे हैं".
पिता की आँखों से आंसू निकल गए.
पास बैठा आदमी ये सब देख रहा था. उसने
कहा इतना बड़ा होने के बाद
भी आपका लड़का बच्चो जैसी हरकते कर
रहा हैं. आप इसको किसी अच्छे डॉक्टर से
क्यों नहीं दिखाते??
पिता ने कहा की वो लोग डॉक्टर के पास
से ही आ रहे हैं.
मेरा बेटा जनम से अँधा था, आज
ही उसको नयी आँखे मिली हैं.
#नेत्रदान करे. किसी की जिंदगी में
रौशनी भरे.
शनिवार, 28 सितंबर 2013
बेटा बेटी एक समान
आज मै आपको अपने पास के एक गाँव की कहानी बता रहा हू. छोटे से गाँव में एक माँ - बाप और एक लड़की का गरीब परिवार रहता था वह बड़ी मुश्किल से एक समय के खाने का गुज़ारा कर पाते थे .सुबह के खाने के लिए शाम को सोचना पड़ता था और शाम का खाना सुबह के लिए एक दिन की बात है ,लड़की की माँ खूब परेशान होकर अपने पति को बोली की एक तो हमारा एक समय का खाना पूरा नहीं होता और बेटी साँप की तरह बड़ी होती जा रही है .गरीबी की हालत में इसकी शादी केसे करेंगे ? बाप भी विचार में पड़ गया .दोनों ने दिल पर पत्थर रख कर एक फेसला किया की कल बेटी को मार कर गाड़ देंगे .दुसरे दिन का सूरज निकला ,माँ ने लड़की को खूब लाड प्यार किया , अचे से नहलाया , बार - बार उसका सर चूमने लगी .यह सब देख कर लड़की बोली : माँ मुझे कही दूर भेज रहे हो क्या ? वर्ना आज तक आपने मुझे ऐसे कभी प्यार नहीं किया , माँ केवल चुप रही और रोने लगी ,तभी उसका बाप हाथ में फावड़ा और चाकू लेकर आया ,माँ ने लड़की को सीने से लगाकर बाप के साथ रवाना कर दिया .रस्ते में चलते - चलते बाप के पैर में कांटा चुभ गया ,बाप एक दम से निचे बेथ गया ,बेटी से देखा नहीं गया उसने तुरंत कांटा निकालकर फटी चुनरी का एक हिस्सा पैर पर बांध दिया .बाप बेटी दोनों एक जंगल में पहुचे बाप ने फावड़ा लेकर एक गढ़ा खोदने लगा बेटी सामने बेठे - बेठे देख रही थी ,थोड़ी देर बाद गर्मी के कारण बाप को पसीना आने लगा .बेटी बाप के पास गयी और पसीना पोछने के लिए अपनी चुनरी दी .बाप ने धक्का देकर बोला तू दूर जाकर बेठ। थोड़ी देर बाद जब बाप गडा खोदते - खोदते थक गया ,बेटी दूर से बैठे -बैठे देख रही थी, जब उसको लगा की पिताजी शायद थक गये तो पास आकर बोली पिताजी आप थक गये है .लाओ फावड़ा में खोद देती हु आप थोडा आराम कर लो .मुझसे आप की तकलीफ नहीं देखि जाती .यह सुनकर बाप ने अपनी बेटी को गले लगा लिया, उसकी आँखों में आंसू की नदिया बहने लगी , उसका दिल पसीज गया , बाप बोला : बेटा मुझे माफ़ कर दे , यह गढ़ा में तेरे लिए ही खोद रहा था . और तू मेरी चिंता करती है , अब जो होगा सो होगा तू हमेशा मेरे कलेजा का टुकड़ा बन कर रहेगी में खूब मेहनत करूँगा और तेरी शादी धूम धाम से करूँगा।
सारांश : बेटी तो भगवान की अनमोल भेंट है ,बेटा - बेटी दोनों समान है , उनका एक समान पालन करना हमारा फ़र्ज़ है
शुक्रवार, 27 सितंबर 2013
खराब सीडी और डीवीडी से डाटा की रिकवरी करे
डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
Read more: http://www.manishpdixit.blogspot.com
अब अपने सिम में से डिलीट हो चुके नंबर को वापस लाये
इसकी मदद से अपने सिम कार्ड के 'पिन' नंबर में भी बदलाव कर सकते हैं। मेरे पास तो ये सिम रीडर है अगर आप भी इसे लेना चाहते है तो अलग-अलग रंग-रूप और आकार-प्रकार में 150-300 रुपए में मिलने वाले इस डिवाइस के साथ एक सॉफ्टवेयर सीडी भी मिलती है। जिसे कंप्यूटर में 'इंस्टाल' करने के बाद तो यह हमेशा 'प्लग एंड प्ले' की तरह काम करता है।
यानी आपको सिर्फ इसकी एक लीड कंप्यूटर में लगानी पड़ती है। इसके बाद तो कंप्यूटर इसमें लगी सिम में दर्ज सूचनाओं-आँकड़ों को खोलकर आपके सामने रख देता है। कुछ ही क्षणों में कंप्यूटर पर सिम कार्ड का आइकन दिखने लगेगा। एक क्लिक करते ही सिम कार्ड का सारा डाटा कंप्यूटर के मॉनीटर पर दिखने लगेगा।
अब इसे मनचाहे ढंग से संशोधित कर लें। कंप्यूटर से जुड़ने के बाद सिम कार्ड ठीक पेन ड्राइव या दूसरे स्टोरेज डिवाइस की तरह इसका ड्राइव, फोल्डर और फाइल आदि दिखाने लगता है जिसमें फोन में दिखने वाले 'लास्ट नंबर डायल्ड', 'एसएमएस टेक्स्ट मैसेजेस', 'फिक्स्ड डायल्ड नंबर्स' आदि जैसे फोल्डर भी रहते हैं।
अब इनमें आप अपनी जरूरत और उपलब्धता के हिसाब से मनचाहे ढंग से बदलाव कर सकते हैं। कोई मैसेज या नंबर डिलीट करना, उसमें संशोधन करना या कोई नया परिवर्तन वगैरह कुछ भी किया जा सकता है। इसके अलावा इसका एक बड़ा फायदा यह भी रहता है कि 'एमएस आउटलुक' या 'एक्सल' में दर्ज आँकड़ों को भी सिम में डाला जा सकता हैं।
इसकी मदद से आप समय-समय अपनी सिम के डेटा का बैक-अप ले सकते हैं। इससे फोन गुम होने या सिम कार्ड के खराब होने पर डेटा लॉस होने का भी डर नहीं रहता।
आजकल कई सिम कार्ड रीडर के साथ तो ऐसे-ऐसे सॉफ्टवेयर भी आने लगे हैं जो डिलीट हो चुके मैसेज या नंबर को भी री-स्टोर करने की क्षमता रखते हैं। जरूरत पड़ने पर ऐसे सॉफ्टवेयर भी बहुत काम आते हैं।
ऐसा ही एक सोफ्टवेयर में आपको दे रहा हु जिसे डालने के बाद आप अपने सिम से डिलीट हो चुके नंबर और एसएमएस को दुबारा से अपने कंप्यूटर में सेव कर सकते हो ये सोफ्टवेयर मात्र २ एमबी का है इसे डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
ऐसा ही एक सोफ्टवेयर में आपको दे रहा हु जिसे डालने के बाद आप अपने सिम से डिलीट हो चुके नंबर और एसएमएस को दुबारा से अपने कंप्यूटर में सेव कर सकते हो ये सोफ्टवेयर मात्र २ एमबी का है इसे डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
Read more: http://www.manishpdixit.blogspot.com
मूवी को हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओ में देखने का तरीका
आप जो भी मूवी डाउनलोड करते हो वो हिंदी और इंग्लिश दो भाषाओं में होतीं है आप मूवी तो डाउनलोड कर लेते हो लेकिन शायद कुछ साथियो को इसके बारे में नहीं पता की ये मूवी हिंदी में केसे चलती है क्युकी जब आप मूवी को डाउनलोड करने के बाद प्ले करते हो तो इग्लिश में ही आती है लेकिन ये मूवी दोनों भाषाओ में होती है अगर आप डाउनलोड करी हुई मूवी दोनों भाषाओ में देखना चाहते हो तो इसके लिए आपको VLC Player डाउनलोड करना होगा इसके बाद डाउनलोड करी हुई मूवी को इस VLC Player में खोले और चित्र के अनुसार Audio-Audio Track क्लीक करे वहा हिंदी पर क्लीक करे
Read more: http://www.manishpdixit.blogspot.com
सीडी डाइव को लाक करे
आज मै आपके लिए लाया हुँ ऐसा साँफ्टवेयर जो आपकी सीडी डाइव को लोक करता है और आपका डाटा चोरी होने से रोकता है।
डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Read more: http://www.manishpdixit.blogspot.com
गुरुवार, 26 सितंबर 2013
सुने कुछ बेहतरीन गाने
Pehli Pehli Baar - Sangharsh
Funscrape.com | Send thousands of FREE MP3 Codes
Mujhe Raat Din - Sangharsh
Funscrape.com | Send thousands of FREE MP3 Codes
Naraz Savera Hai - Sangharsh
Funscrape.com | Send thousands of FREE MP3 Codes
Hum Bari Door Chale Aaye - Sangharsh
Funscrape.com | Send thousands of FREE MP3 Codes
Ghar Aaja Perdesi Tera Des - Dilwale Dulhania Le Jayehnge
Funscrape.com | Send thousands of FREE MP3 Codes
Mehndi Laga Ke Rakhna - Dilwale Dulhania Le Jayehnge
Funscrape.com | Send thousands of FREE MP3 Codes
Mere Khawabon Mein Ko - Dilwale Dulhania Le Jayehnge
Funscrape.com | Send thousands of FREE MP3 Codes
Tumjhe Dekha To Ye - Dilwale Dulhania Le Jayehnge
Funscrape.com | Send thousands of FREE MP3 Codes
Kuch Kuch Hota Hai - Kuch Kuch Hota Hai
Funscrape.com | Send thousands of FREE MP3 Codes
Kuch Kuch Hota Hia - Sad - Kuch Kuch Hota Hai
Funscrape.com | Send thousands of FREE MP3 Codes
Tujhe Yaad Na Meri - Kuch Kuch Hota Hai
Funscrape.com | Send thousands of FREE MP3 Codes
Chaaya Hai Jo Dil Pe - Dil Hai Tumhara
Funscrape.com | Send thousands of FREE MP3 Codes
O Sahiba - Dil Hai Tumhara
Funscrape.com | Send thousands of FREE MP3 Codes
Jaane Kyun Log Pyaar Kerte Hain - Dil Chahta Hai
Funscrape.com | Send thousands of FREE MP3 Codes
Tanhai - Dil Chahta Hai
Funscrape.com | Send thousands of FREE MP3 Codes
Tumse Hi - Jab We Met
Funscrape.com | Send thousands of FREE MP3 Codes
Read more: http://www.manioshpdixit.blogspot.com
सख्याओ का कमाल
दोस्तो आज थोडा अलग लिखने का मन कर रहा है तो आज सख्याओ के कमाल से आपके दिमाग को थोडा सा तेज करते है
एक समय की बात है। जापान में हाइडेयोशी नामक एक शक्तिशाली जनरल का शासन था। वह सोरोरी नामक व्यक्ति को बहुत चाहता था। एक दिन जनरल ने सोचा सोरोरी ने मुझे खुश करने के लिए जो प्रयास किया है उसके लिए मै उसे कोई उपहार दू। उसने सोरोरी से पूछा तूम क्या लेना पसन्द करोगे सोरोरी ने उत्तर दिया हुजूर आप मुझे आज चावल का एक दाना दे दीजिए। कल चावल के दो दाने, उसके अगले दिन चार दाने, फिर आठ दाने, इस प्रकार 31 दिनो तक चावल के दाने देने की कृपा करें।
जनरल ने इसे एक बहुत ही छोटा सा उपहार समझ कर मंजूर कर दिया। 31 वें दिन जब हाइडेयोशी ने देखा कि सोरारी चावल के लिए कई बडे थैले लेकर आया है, तब वह हैरान रह गया। पूछने पर सोरोरी ने कहा हुजूर यह कपडा उन चावलो को बांधने के लिए है जिन्हे देने का वचन आपने दिया था।
यदि आप 1+2+4+8+16 इस प्रकार 31 तक जोडें तो योग 2,14,74,83,649 अर्थात 2 अरब 14 करोड़ 74 लाख 83 हजार 649 होगा। इतने दाने चावल रखने के लिए कई थैलो की आवश्यकता होगी। तो देखा आपने सख्याओ का कमाल
ये तो था सख्याओ का कमाल अब मै आपको सख्याओ का एक कमाल दिखाता हू वैसे तो कुछ दोस्तो को इन सख्याओ के कमाल के बारे मे पता होगा पर जिनको नही पता ये बस उन्ही के लिए है नीचे जो मै अंक तालिका दे रहा हू उसमे से एक सख्या अपने मन मे सोचकर मुझे बतायें कि आपने जो सख्या सोची है वो कौन कौन सी पंक्ति मे है फिर मै आपको बताउंगा आपने कौन सा न० सोचा है उदाहरण के लिए माना कि मैने 29 न० सोचा है तो 29 न० 1 3, 4 और 5 वी पंक्ति मे है तो दोस्तो आप भी सोचो और बताओ कौन कौन सी पक्ति मे आपका न० है अगर विश्वास न हो तो एक बार नम्बर सोचकर जरूर बतायें और अच्छी तरह देख कर बताये क्योकि आप गलत हो सकते हो मैरा जवाब गलत नही हो सकता
1 2 4 8 16 32
3 3 5 9 17 33
5 6 6 10 18 34
7 7 7 11 19 35
9 10 12 12 20 36
11 11 13 13 21 37
13 14 14 14 22 38
15 15 15 15 23 39
17 18 20 24 24 40
19 19 21 25 25 41
21 22 22 26 26 42
23 23 23 27 27 43
25 26 28 28 28 44
27 27 29 29 29 45
29 30 30 30 30 46
31 31 31 31 31 47
33 34 36 40 48 48
35 35 37 41 49 49
37 38 38 42 50 50
39 39 39 43 51 51
41 42 44 44 52 52
43 43 45 45 53 53
45 46 46 46 54 54
47 47 47 47 55 55
49 50 52 56 56 56
51 51 53 57 57 57
53 54 54 58 58 58
55 55 55 59 59 59
57 58 60 60 60 60
59 59 61 61 61 61
61 62 62 62 62 62
63 63 63 63 63 63
Read more : http\\www.manishpdixit.blogspot.com
हनुमान चालीसा की महिमा
यह कहानी आज से ५५-६० साल पहले की है जब गाँवों के अगल-बगल में बहुत सारे पेड़-पौधे, झाड़ियाँ आदि हुआ करती थीं। जगह-जगह पर बँसवाड़ी (बाँस का बगीचा), महुआनी (महुआ का बगीचा), बारियाँ (आम आदि पेड़ों के बगीचे) आदि हुआ करती थीं। गाँव के बाहर निकलने के लिए कच्ची पगडंडियाँ थीं वह भी मूँज आदि पौधों से घिरी हुई।

ऐसे समय में भूत-प्रेतों, चुड़ैलों का बहुत ही बोलबाला था। लोगों को इन अनसुलझी आत्माओं के डरावने अनुभव हुआ करते थे। यहाँ तक की ये रोएँ खड़ी कर देने वाली आत्माओं के कुछ नाम भी हुआ करते थे जो इनके काम या रहने की जगह आदि पर रखे जाते थे। जैसे- पंडीजी के श्रीफल पर की चुड़ैल, नेटुआबीर बाबा, बड़कीबारी वाला भूत, बँसबाड़ी में की चुड़ैल, सारंगी बाबा, रक्तपियनी चुड़ै़ल, नहरडुबनी चुड़ैल, प्यासनमरी चुड़ैल आदि। तो आइए आप लोगों को उस चुड़ै़ल से मिलवाता हूँ जो एक आम के बगीचे के कोने में स्थित एक बाँस की कोठी (कोठी यानि एक पास एक में सटे उगे हुए बहुत से बाँस) में रहती थी।
मजेदार गेम डाउनलोड करे
आज आप लोगो के बिच ऎसा ही गेम ला रहा हु जो की बहुत मजेदार है आप लोगो ने मशहूर पीसी गेम एंग्री बर्ड को तो खेला ही होगा जो आज मैं आपको गेम का लिंक दे रहा हु वो मशहूर पीसी गेम एंग्री बर्ड जेसा है लेकिन इसे खेलना इतना आसान नहीं है इस गेम को खेलकर आपको एंग्री बर्ड गेम से ज्यादा मजा आएगा अगर आप इस गेम का मजा लेना चाहते है तो यहाँ क्लीक करके इसे डाउनलोड करे
ऐसी साईट जो आपकी यात्रा कार्य में विभिन्न तरीकों से मदद करती है।

आज में आपको ऐसी साईट पर लेकर चलता हू जो आपकी यात्रा कार्य में विभिन्न तरीकों से मदद करती है। इससे जुड़ने के लिए आपको एक फॉर्म में अपनी यात्रा का विवरण भरना होता है, जिसके बाद यह आपको एक सूची उपलब्ध कराती है कि आपको यात्रा के लिए क्या सामान पैक करना चाहिए और साथ ही कुछ सामान्य जानकारी भी यह उपलब्ध कराती है। यह बेहद सरल और काम की साइट है। यह आपके गंतव्य स्थान का तापमान ध्यान में रखकर आपको जरूरी सलाह देती है। इसमें मानचित्र आधारित सूचना भी उपलब्ध है जिसकी मदद से आप अलग-अलग देशों की जानकारी जुटा सकते हैं। इस्तेमालकर्ताओं द्वारा दी गई सूचना के आधार पर यह सूचना भी उपलब्ध कराती है कि आपका सामान किस स्थान के लिए कितना हो, लेकिन जरूरी चीजें आप न भूलें। यह सूची दवाओं और स्वास्थ्य टिप्स के साथ पूरी होती है जिन्हें यात्रा के दौरान आपको याद रखना है।
बुधवार, 25 सितंबर 2013
सुस्वागतम : WELCOME
नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत हैं, मेरे ब्लॉग में आप बहुत सी जानकारी ले पाएंगे जो कि आप सभी के जीवन में एक बदलाव लायेंगी।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)