एक गॉव में एक साहूकार रहता था। वह बहुत ही कंजूस था लोगो से ब्याज ले-लेकर उसने काफी धन एकत्र कर रखा था। वह लोगो को मोटी ब्याज दरों पर पैसे दिया करता था। एक बार उसी गॉव के एक बाहुबली को कुछ पैसो कि जरुरत पड़ी। वह साहूकार के पास पैसे मांगने गया। साहूकार देखते ही समझ गया कि ये उसके पास क्यू आ रहा है अतः उसने पहले से तैयारी कर ली। साहूकार के पास जैसे ही वह आया और उसने पैसे मांगे तो साहूकार ने साफ -साफ मना कर दिया। इतना सुनते ही बाहुबली उससे तू -तू मै -मै करने लगा और शाम को दोबारा लोगो के साथ आने की धमकी दी।

इधर साहूकार ने भी अपनी तरफ से भी दो-चार लोगो को बुला लिया। इधर शाम होते ही बाहुबली अपने ५०-६० लोगो के साथ आ धमका। सभी लोग असलहो से लैश थे। इतने सारे आदमियो को देखकर साहूकार के लोग भाग खड़े हुए। सारे लोगो ने साहूकार को बुरी तरह पीटा और उसका बहुत सा धन लूट कर उसे बोरो में भर लिया।
बाहुबली ने धन लूटने के साथ साहूकार को गोली मार दी। गोली लगने के बाद साहूकार बुरी तरह घायल हो गया। लोगो ने जल्दी से गॉव के बैद्य को बुलाया। बैद्य ने शरीर में गोली घुसी देखकर साहूकार को अस्पताल में जाने की सलाह दी,लेकिन साहूकार ने बैद्य से कहा कि उसका बहुत सा धन तो डकैत ले गए अब वह और धन खर्च नहीं कर सकता। बैद्य ने उसको एक दो दर्द कम करने वाली दवा दी और चला गया।
इधर गोली का जहर पुरे शरीर में फैल गया और साहूकार की मौत हो गयी। और उसका बचा धन गॉव वालो ने लूट लिया।
सीख-धन का संचय करो लेकिन उसका सही समय में सदुपयोग करे।
Read more:www.manishpdixit.blogspot.com
इधर साहूकार ने भी अपनी तरफ से भी दो-चार लोगो को बुला लिया। इधर शाम होते ही बाहुबली अपने ५०-६० लोगो के साथ आ धमका। सभी लोग असलहो से लैश थे। इतने सारे आदमियो को देखकर साहूकार के लोग भाग खड़े हुए। सारे लोगो ने साहूकार को बुरी तरह पीटा और उसका बहुत सा धन लूट कर उसे बोरो में भर लिया।
बाहुबली ने धन लूटने के साथ साहूकार को गोली मार दी। गोली लगने के बाद साहूकार बुरी तरह घायल हो गया। लोगो ने जल्दी से गॉव के बैद्य को बुलाया। बैद्य ने शरीर में गोली घुसी देखकर साहूकार को अस्पताल में जाने की सलाह दी,लेकिन साहूकार ने बैद्य से कहा कि उसका बहुत सा धन तो डकैत ले गए अब वह और धन खर्च नहीं कर सकता। बैद्य ने उसको एक दो दर्द कम करने वाली दवा दी और चला गया।
इधर गोली का जहर पुरे शरीर में फैल गया और साहूकार की मौत हो गयी। और उसका बचा धन गॉव वालो ने लूट लिया।
सीख-धन का संचय करो लेकिन उसका सही समय में सदुपयोग करे।
Read more:www.manishpdixit.blogspot.com