a

शुक्रवार, 25 अप्रैल 2014

जाने वेबसाइट को कैसे ब्लॉक करे

आज मै आपको ऐसी ट्रिक दे रहा हूं जिससे आप अपने सिस्टम मे किसी भी वेबसाइट को ब्लॉक कर सकते है। ये एक ऐसा टूल है जो गूगल क्रोम मे आपके लिये दिया गया है। इसका प्रयोग  करके आप उन एडल्ट साइट को भी  ब्लॉक करके बच्चो से दुर कर सकते है। इसका आप अपने ऑफिस में भी  कर सकते है जिससे  आप ऑफिसियल वर्कर को एडल्ट वेबसाइट प्रयोग  करने  से रोक सकते  है। 


इसका प्रयोग करने के कुछ आसान चरण  जिनकों फॉलो करके  आप इसे ब्लॉक कर सकते है। 

१-सबसे पहले गूगल क्रोम ओपन करे और क्रोम मीनू पर क्लिक करे। 


२-इसके बाद Extensions  ऑप्शन पर क्लिक करे और फिर Get more Extensions ऑप्शन पर क्लिक करे। 



३-अब आप सर्च बॉक्स मे उस वेबसाइट को टाइप करे और इण्टर दबाये, इसके बाद बहुत से ADD-ON  सर्च होंगे। नीचे block-साइट ADD-ON  पैर जाकर +FREE  ऑप्शन पर क्लिक करे। 




४-अब आप ADD  ऑप्शन पर क्लिक करके इसे install कर सकते है। 



५-अब आप पहले स्टेप फॉलो करे तो देखेँगे कि Block Site 3.0.2 add-on  इनस्टॉल हो चूका है। 


६-अब आप जनरल ऑप्शन मे जाकर Enable Block Sites Check Box सेलेक्ट करे इसके बाद Blacklist ऑप्शन सेलेक्ट करे। इसमें वेबसाइट url Websites URL (Facebook.com) टाइप करे। जिसे आप ब्लॉक करना चाहते है,  add page  ऑप्शन पर क्लिक करे। 



७-अब आप देखेंगे कि  Facebook.com block list मे add हो चुकी है। अब आप close ऑप्शन पर क्लिक करे। 



इसके बाद अगर आप facebook . com  ओपन करते है तो ये मस्सगे ओपेन होगा।