a

बुधवार, 13 नवंबर 2013

कुछ मजेदार ट्रिक्स


 
 




आज पेश है कम्प्यूटर से संबधित मजेदार ट्रिक्स, जिससे कम्प्यूटर को आसानी से और जल्दी शटडाउन तथा रिस्टार्ट कर सकते हैं।
                                                 





कम्प्यूटर को जल्दी से शटडाउन तथा रिस्टार्ट करने के लिये आईकॉन बनायें।

  1. डेस्क टॉप पर खाली जगह में राईट क्लिक करें।
  2. New पर क्लिक करें Shortcut पर क्लिक करें अब इस तरह की खिड़की खुलेगी इसमें आप shutdown -s -t 00 ( या %windir%\system32\shutdown.exe -s -t 00 या C:\windows\rundll.exe user.exe,exitwindowsexec) लिख कर Next पर क्लिक करें।
  3. अब जो खिड़की खुली है उसमें Shut Down लिख देवें और Finish पर क्लिक करें।
  4. जो आईकॉन बना है, उस पर राईट क्लिक कर Properties में जाकर Change icon पर क्लिक करें. मनपसन्द आईकॉन पसन्द करें।
  5. सारे प्रोग्राम बन्द कर देवें और आईकॉन पर डबल क्लिक करें, कुछ सैकण्ड ठहरें आपका कम्प्यूटर शट डाउन हो चुका है।
इसी तरह shutdown -s -t 00 में -s की जगह -r लिखने से रिस्टार्ट का आईकॉन और -l लिख कर log off का आईकॉन बनाया जा सकता है।

Read more:http\\www.manishpdixit.blogspot.com

1 टिप्पणी:

बेनामी ने कहा…

fake.