a

सोमवार, 16 दिसंबर 2013

महिला ने एकसाथ 10 बच्‍चों को जन्‍म दिया

भोपाल
मध्‍य प्रदेश के सतना जिले में 28 साल की एक महिला ने एक साथ 10 बच्चों को जन्म दिया जो भारत में अबतक एक समय में सबसे ज्यादा बच्चों को जन्म देने का रेकॉर्ड है। लेकिन सबसे दखद बात यह रही कि यह मां अपने किसी भी बच्चे की किलकारी तक नहीं सुन पाई, क्योंकि उनमें से एक भी बच्चा जिंदा नहीं रह पाया।

बताया जा रहा है कि यह भारत में एक वक्त में सबसे अधिक बच्चों को जन्म देने का रेकॉर्ड है। इससे पहले रोम में एक डॉक्टर ने दावा किया था कि उन्होंने 1971 में एक महिला के गर्भ से 15 बच्चों को निकाला था।

सतना जिले के कोटी गांव की रहने वाली अंजू कुशवाहा ने रविवार शाम अस्पताल ले जाने के रास्‍ते में 9 और अस्पताल में एक बच्‍चे को जन्‍म दिया। डॉक्‍टरों का कहना है कि भारतीय मेडिकल इतिहास में यह एक रेकॉर्ड है।


अस्‍पताल के असिस्‍टेंट सूपरिटेंडेंट डॉक्‍टर एस.के.पाठक ने हमारे सहयोगी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' बताया कि रविवार रात महिला को अस्‍पताल में भर्ती किया गया जहां 12:31 मिनट पर उसने 10वें बच्‍चें को जन्‍म दिया। रास्‍ते में जन्‍में अन्‍य 9 बच्‍चों को उसका पति संजय कपड़े में लपेट कर लाया था। यह सभी भ्रूण 12 सप्‍ताह के ही थे।

महाराजा यशवंत राव अस्‍पताल की डॉक्‍टर सुमित्रा यादव का कहना है कि आईवीएफ तकनीक इस्तेमाल किए जाने के बाद लगातार जांच न होने के कारण इस तरह की घटनाएं हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि इसमें सिलेक्टिव टर्मिनेशन तकनीक का इस्तेमाल कर कम से कम 3 बच्‍चों को बचाया जा सकता था।

कोई टिप्पणी नहीं: