a

शनिवार, 28 दिसंबर 2013

अपनी फोटो को असाधारण कला में परिवर्तित करे


                                        



दोस्तों आज में आपको ऐसी साईट पर लेकर चलता हु जो फोटो एडिटिंग और इफेक्ट्स के काम में आपकी मदद करती है। आप इसकी नित बढ़ रही इफेक्ट्स लाइब्रेरी में से चुन सकते हैं और अपनी फोटो को असाधारण कला में परिवर्तित कर सकते हैं। फोटो की सामान्य कमियों जैसे प्रकाश की कमी, डिजिटल नॉयस, बेढ़ब रंगों को एक क्लिक के साथ दूर कर सकते हैं। इसकी टेक्स्ट, स्पीच बबल्स, विभिन्न प्रकार के फ्रेम और स्टिकर्स और काटरून बनाने वाली सुविधाओं से आप अपनी डिजिटल रचनाओं को कई तरीके से सजा भी सकते हैं। सबसे अच्छी बात कि आप जितने चाहे फोटो अपलोड कर सकते हैं।
साईट पर जाने के यहाँ क्लिक  करे 

Read more:www.manishpdixit.blogspot.com

कोई टिप्पणी नहीं: