एक दिन दो लड़कियां बस में सीट के लिए झगड़ रही थीं.
झगडा रुकने का नाम नहीं ले रहा था
तब बस कंडक्टर ने दिमाग लड़ाया वह बोला – आप में से जो उम्र से ज्यादा है वह इस सीट पर बैठ जाए.
झगड़ा रोककर दोनों ने एक-दूसरे की तरफ देखा.
और वह सीट खाली की खाली ही रह गयी.
********************************
एक बार संता ने अपने बेटे की शादी की.
बहू विदाई के बाद घर आ गई तब संता की पत्नी (सास) ने कहा- बेटी आज से मुझे मां और अपने ससुर को पापा कहना.
शाम को संता का बेटा (पति) के आने पर पत्नी बोली, मां भैया आ गए.
********************************
शादी की सालगिरह
पत्नी: आज हमारी शादी की सालगिरह है, चलो मुर्गा बनाते हैं.
पति: हां, लेकिन अपनी गलती की सजा बेचारे मुर्गे को क्यूं दे रही हो.
********************************
कौन से शरबत
संता (दूधवाले से)- तुम्हारी दुकान का दूध खराब है, शरबत में डाला दूध फट गया.
दूधवाला (संता से)- कौन से शरबत में डाला था?
संता- नींबू पानी में..
एक मोबाईल कंपनी का सेल्समैन दस्त शुरू होने पर डाक्टर के पास जाकर बोला
मरीज: डाक्टर साहब सुबह से ही अनलिमिटेड आउटगोइंग चल रही है.
अंदर से नई:नई रिंग टोन सुनाई दे रही है. पेट में बैलेस भी खत्म हो गया है
छोटा रिचार्ज भी कराता हूं. तो पांच मिनट में डिस्चार्ज हो जाता है.
कृपया कर इस स्कीम को बंद कर दे!!!
पुलिस संता के घर की तलाशी लेते हुए
पुलिस: सुना है तुम्हारे घर में विस्फोटक समान है.
संता: हां आपने सही सुना है। पर थोड़ी दिन बाद आना .
पुलिस: क्यों???
संता: वो मायके गई हुई है.
संता की बेटी अपने पापा से
बेटी: पापा एक लड़का मुझे परेशान कर रहा है.
संता: क्यों क्या किया?????
बेटी: वो मुझे बार:बार “आई लव यू” बोल कर परेशान कर रहा है.
संता: तू उससे शादी कर ले फिर अगर वो जिंदगी में कभी बोले तो मेरा नाम बदल देना.
पप्पू ने एक लड़की को कमल का फूल दिया.
लड़की ने पप्पू को एक जोर का थप्पड़ मारा.
पप्पू बोला : मैं तो बीजेपी का प्रचार कर रहा हूं.
लड़की बोली: मैं भी कांग्रेस का प्रचार कर रही हूं.
1 टिप्पणी:
achchha hai
एक टिप्पणी भेजें