a

रविवार, 12 जनवरी 2014

जाने विश्व में पाये जाने वाले साँपों के बारे में

Different types of Snakes
दुनिया में मुख्तलिफ़ (विभिन्न) प्रकार के साँप पाए जाते हैं जिनमें से कुछ ज़हरीले होते है तो कुछ ज़हरीले नहीं होते हैं. पौराणिक विश्वास के अनुसार माना जाता है कि साँप दुनियाँ के सबसे पहले और सबसे पुराने सरीसृप (Reptiles) हैं. आज मैं आपको इस आलेख में दुनियाँ भर में पाए जाने वाले साँपों के बारे में कम शब्दों में बताऊंगा, मैं बताऊंगा कि दुनियाँ में कितने प्रकार के साँप पाए जाते हैं. 


सामान्यतया साँप को एक बेहद ज़हरीला, विषैला और ख़तरनाक जन्तु माना जाता है जिसके काटने से फ़ौरन ही किसी की मौत हो जाती है. लोग साँप का नाम सुनते ही मन में एक विचार ले आते हैं कि साँप मृत्यु का दुसरा नाम है. जबकि ऐसा कदापि नहीं है, कुछ साँप बिल्कुल भी ज़हरीले नहीं होते हैं, बल्कि बहुत सीधे और शांत भी होते हैं. वैसे अगर ज़हरीले साँपों का ज़िक्र किया जाये तो दुनियाँ में कुल चार तरह के ज़हरीले साँप होते हैं:- 

1. एलापिड्स (Elapid Snake) 
2. वैपरिड्स (Viperidae Snakes) 
3. कोलुब्रिड्स (Colubrid Snakes) 
4. हाइड्रोफ़ाईडी (Hydrophiidae Snakes) 

एलापिड्स (Elapid Snake): 

एलापिड्स परिवार के साँप दुनियाँ में उष्णकटिबंधीय अथवा अर्थ-उष्णकटिबंधीय इलाकों में पाए जाते हैं. इस परिवार में 231 जातियां होती है. कुछ एलापिड्स के सदस्यों का नाम इस प्रकार है: कोबरा (Cobra), किंग कोबरा (King Cobra), करैत (Karait)! सभी के सभी बेहद ज़हरीले होते हैं. दुनियाँ का सबसे ख़तरनाक ज़हरीला साँप काला माम्बा (Black Mamba) इसी परिवार का अंग है. 

वैपरिड्स (Viperidae Snakes): 

वाइपर अथवा वाईपराइड्स पूरी दुनियाँ में पाए जाते है सिवाय ऑस्ट्रेलिया और मेडागास्कर. इनका मुहँ अपेक्षाकृत थोड़ा बड़ा होती है. जिससे ये शिकार को आसानी से बेहतर तरीके से पकड़ लेते हैं. इस परिवार में 4 जातियां होतीं हैं: आज़ेमिओपिनि (Azemiopinae), वाइपरनी (Vipernae), क्रोटेलिनी (Crotalinae) और काउसिनी (Causinae). 

कोलुब्रिड साँप (Colubrid Snakes): 

कोलूब्रिडी परिवार से ताल्लुक़ रखते हैं. इनकी खासियत है कि इनका पूरा शरीर स्केल्स से ढंका होता है. सामान्यतः यह परिवार नुकसान-रहित है और इनमें ज़हर नहीं पाया जाता है लेकिन कुछ साँप इनमें ऐसे भी हैं जिनके नुकीले दांत उनके मुह के पीछे की तरफ़ होते हैं और वे नुकसान दायक होते हैं लेकिन वह केवल अफ्रीकन ही होते हैं. इस परिवार के सदस्यों में कुछ साँप रानी साँप (Queen Snake), राजा साँप (King Snake), ताज साँप, बैल साँप (Bull Snake), चूहा साँप (Mouse Snake), मोज़ाबंध साँप, चिकना साँप, पानी साँप (Water Snake), दुधहिया साँप, बेल साँप, पेड़ पर रहने वला साँप आदि हैं. रानी साँप (Queen Snaik) ज़हरीला नहीं होता है और यह 60 सेंटीमीटर से ज़्यादा लम्बा नहीं होता है. जैतूनी रंग और गहरे भूरे रंग के होते हैं. 

हाइड्रोफ़ाईडी (Hydrophiidae Snakes): 

इन्‍हें समुद्री सांप (Sea Snake) भी कहते हैं। समुद्री साँप में कई तरह की प्रजातियाँ होती हैं. वे ज़मीन की तुलना में पानी में ज़्यादा निवास करते हैं. समुद्री साँप कोबरा (Cobra) समूह से सम्बंधित होता है. वे दो मीटर तक लम्बे होते हैं. इनके परिवार में पचास से ज़्यादा प्रजातियाँ होती है और जिनमें से अधिकतर ज़हरीली होती हैं. इनके उपरे जबड़े में अपेक्षाकृत छोटे, नुकीले और थोड़े खोखले दांत होते हैं. इनमें लगभग 1.5 मिलीग्राम तक ज़हर होता है. समुंद्री साँप थलीय साँप की अपेक्षा ज़्यादा ज़हरीले होते हैं.

पोस्ट अच्छी लगे तो कमेंट जरुर करे 

कोई टिप्पणी नहीं: