
भोपाल. तेज गति से विकास के लिए मप्र को सोमवार को स्टेट ऑफ द ईयर पुरस्कार से नवाजा गया। मुंबई में एक गरिमामय समारोह में सीएनबीसी 18 द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को यह पुरस्कार दिया गया। इस दौरान चौहान ने कहा कि मप्र को बीमारू राज्य से निकालकर विकसित राज्य के रूप में लाना बड़ी चुनौती थी। हमने इसे स्वीकार किया और जनता को भी विकास में भागीदार बनाया। चौहान ने कहा कि जहां चाह होती है वहां राह निकल आती है। उन्होंने कहा कि अब आगे प्रदेश को निवेश के क्षेत्र में देश का नंबर एक प्रदेश बनाने की चाहत है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें