क्या आप नई जॉब के लिए अप्लाई कर रहे हैं? आप जानते हैं कि जॉब देने वाले आपके बारे में ऑनलाइन सर्च करके आपको परखते हैं। इस वजह से या किसी और वजह से अगर आप अपनी ऑनलाइन मौजूदगी को डिलीट करना या सुधारना चाहते हैं,तो ये रहे कुछ आसान तरीके।
आप अपडेट्स या कॉमेंट्स को अपने अपडेट के दाईं तरफ ऊपर कोने में ड्रॉप डाउन एरो पर क्लिक करके और इसे सिलेक्ट कर डिलीट कर सकते हैं। खुद पोस्ट किए गए फोटो के लिए, इमेज ओपन कीजिए, ऑप्शंस बटन पर क्लिक कीजिए और डिलीट दिस फोटो को सिलेक्ट कीजिए। किसी और के अपलोड फोटो को डिलीट करना मुश्किल हो सकता है। ज्यादातर मामलों में फ्रेंडली रिमूवल रिक्वेस्ट से काम बन सकता है। अगर ऐसा नहीं है तो इमेज खोलिए, ऑप्शंस पर क्लिक कीजिए और रिमूव/रिपोर्ट टैग को सिलेक्ट कीजिए। पॉप-अप बॉक्स आपकी मदद करेगा। फेसबुक अकाउंट डिलीट करना: डिफॉल्ट रूप में फेसबुक आपको अपना अकाउंट पूरी तरह से डिलीट करने का ऑप्शन नहीं देता है। इसके बजाय आप अपने अकाउंट को सेटिंग्स > सिक्यॉरिटी में जाकर डिऐक्टिवेट कर सकते हैं। अकाउंट को डिऐक्टिवेट करने से आपका प्रोफाइल हाइड हो जाता है। ऐसे में लोग आपको ऑनलाइन ढूंढ नहीं पाएंगे। हालांकि, अगर आप जॉइन बैक ऑप्शन चुनते हैं, तो लॉगइन करने पर अकाउंट फिर से ऐक्टिवेट हो जाता है। अपने फेसबुक अकाउंट को पूरी तरह से डिलीट करने के लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना पड़ता है। फेसबुक आपको अपनी इंफो को डाउनलोड करने का ऑप्शन देता है। फेसबुक अकाउंट में लॉगइन कीजिए और ओपन कीजिए www.facebook.com/help/delete_account
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें