क्या आप जानते हैं कि जॉब देने वाले आपके बारे में ऑनलाइन सर्च करके आपको परखते हैं। इस वजह से या किसी और वजह से अगर आप अपनी ऑनलाइन मौजूदगी को डिलीट करना या सुधारना चाहते हैं, तो ये रहे आसान तरीका ।
गूगल अकाउंट न केवल जीमेल का ऐक्सेस देता है, बल्कि यह मैप्स, कैलेंडर, गूगल+, यूट्यूब, पिकासा जैसी कई सर्विसेज़ तक भी आपकी पहुंच बनाता है। गूगल अकाउंट आपके ऐंड्रॉयड फोन से भी जुड़ा होता है। ऐसे में आपके अकाउंट को डिलीट करने पर तमाम ऐप्स काम करना बंद कर सकते हैं। अगर आप अपना अकाउंट पूरी तरह बंद करना चाहते हैं, तो गूगल अकाउंट ( http://accounts.google. com) पर जाइए और डेटा टूल्स पर क्लिक कीजिए। इस पेज पर अकाउंट मैनेजमेंट सेक्शन पर आपको अपना गूगल+ प्रोफाइल डिलीट करने का ऑप्शन मिलेगा। आपका पूरा गूगल अकाउंट और अन्य जुड़ी हुई सर्विसेज या प्रॉडक्ट्स भी इसके साथ ही रिमूव हो जाएंगे। आप खास प्रॉडक्ट को भी इसमें चुन सकते हैं। अगर आप या कोई और दुर्घटनावश आपका अकाउंट डिलीट कर देता है, तो गूगल आपको लिमिटेड टाइम तक सारी चीजों को रीस्टोर करने की इजाजत देता है।
Read more:www.manishpdixit.blogspot.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें