a

शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2013

खोए हुवे मोबाइल का पता लगाये




अगर आपका मोबाइल फ़ोन खो गया है तो आज मैं आपको ऐसा तरीका बताता हू जिससे आप अपने खोए हुवे मोबाइल का पता कर सकते हो पर इसके लिए आपको अपने खोए हुवे मोबाइल का IMEI नंबर पता होना चाहिए

क्या है ये IMEI नम्बर? IMEI नम्बर का फुल फॉर्म होता है-(International Mobile Equipment Identity) जो पन्द्रह या सत्रह अंक का एक कोड होता है जिसे हम अधिकाँश मोबाईल में *#06# दबा कर देख पाते हैं.ये किसी मोबाइल का नेटवर्क पर एक यूनिक पहचान देता है.और यही पहचान अब चोरी की गयी मोबाइल को पकड़ने में मदद करती है.एडवांस टूल्स का प्रयोग कर ये पता किया जा सकता है कि किसी खास IMEI नम्बर के मोबाईल में किस समय कौन से नेटवर्क का कौन सा सिम प्रयोग में लाया गया है.सिम नम्बर से मोबाइल नम्बर और मोबाइल नम्बर से उसके धारक का पता चलता है.
IMEI नम्बर से किसी मोबाइल के डिटेल्स का पता किया जा सकता है




                                
खोए हुवे मोबाइल का पता लगाने का तरीका
.
.
अगर आपका मोबाइल फ़ोन खो गया है तो आज मैं आपको ऐसा तरीका बताता हू जिससे आप अपने खोए हुवे मोबाइल का पता कर सकते हो पर इसके लिए आपको अपने खोए हुवे मोबाइल का IMEI नंबर पता होना चाहिए

क्या है ये IMEI नम्बर? IMEI नम्बर का फुल फॉर्म होता है-(International Mobile Equipment Identity) जो पन्द्रह या सत्रह अंक का एक कोड होता है जिसे हम अधिकाँश मोबाईल में *#06# दबा कर देख पाते हैं.ये किसी मोबाइल का नेटवर्क पर एक यूनिक पहचान देता है.और यही पहचान अब चोरी की गयी मोबाइल को पकड़ने में मदद करती है.एडवांस टूल्स का प्रयोग कर ये पता किया जा सकता है कि किसी खास IMEI नम्बर के मोबाईल में किस समय कौन से नेटवर्क का कौन सा सिम प्रयोग में लाया गया है.सिम नम्बर से मोबाइल नम्बर और मोबाइल नम्बर से उसके धारक का पता चलता है.(https://www.numberingplans.com/?page=analysis⊂=imeinr) पर लॉगिन कर IMEI नम्बर से किसी मोबाइल के डिटेल्स का पता किया जा सकता है
jay bajarang bali

4 टिप्‍पणियां:

Unknown ने कहा…

वो एडवांस टूल कौन सा है वो बताएं ये तो सभी को पता है की आईएमईआई नो से पता चलता है उस no को कहाँ डालना है ये बताएं।

बेनामी ने कहा…

अनुज जी इस emei no को आप लेकर के अपने जहाँ पे मोबाइल खोने कि कोमप्लैन कराई, जैसे police स्टेशन में वहाँ दे। वो लोग सर्विलांस के जरिये आपके मोबाइल कि साडी डिटेल बता देंगे।

बेनामी ने कहा…

police electronic equipment ki fir to durj karti hi nahi bhai .. agar apka phone chori bhi ho gaya hai to bhi sirf lost ka complaint durj karte hain .. or aap ye ummed lagaye bethe ho ki mobile trace kar vo mobile vapas kar denge bhul jao ..

बेनामी ने कहा…

कृपया अधूरी जानकारी न डाले I ये बकवास जानकारी है I कृपया इसे बंद करे यह लोगो को गुमराह कर समय बर्बाद कर रही है I