a

सोमवार, 7 अक्टूबर 2013

अविश्वसनीय किन्तु सत्य

हमारी इस खूबसूरत दुनिया में एक से बढ़कर एक दर्शनीय स्थल हैं लेकिन कुछ स्थल तो ऐसे हैं जिन्हें देखकर यह विश्वास करना मुश्किल हो जाता है कि यह वाकई इस दुनिया में कहीं हैं भी या सिर्फ नज़रों का धोखा है …
यहाँ हम आपके लिए लेकर आए हैं दुनिया भर की ऐसी  ही 5 बेहद खूबसूरत और अविश्वसनीय जगहों के चित्र  -
1. Tunnel of Love, Ukraine
Tunnel of Love in Ukraine
यह चित्र उक्रेन की एक रेलवे सुरंग का है जिसे Tunnel of Love के नाम से जाना जाता है. पेड़ों और लताओं से बनी यह सुरंग धरती की न होकर  किसी परी लोक की सी लगती है. ऐसी मान्यता है कि अगर कोई प्रेमी जोड़ा हाथ में हाथ लेकर इस सुरंग को पार करता है तो उसकी मनोकामना पूरी हो जाती है. है ना wonderful place !
2.  Tulip Fields of Netherlands
Tulip Fields of Netherlands
ये हैं नीदरलैंड्स के Tulip Fields. जब आँखों के सामने ऐसा खूबसूरत  नज़ारा हो तो किसका पलकें झपकाने को भी जी चाहेगा !
3. Salar-De-Uyuni 
Salar-de-uyuni
Salar-De-Uyuni दक्षिण-पश्चिम बोलीविया में नमक से बना विशाल समतल है जो लगभग 10 हजार वर्ग किलोमीटर में फैला है. जब यह क्षेत्र पानी से ढंका होता है तब यह धरती पर फैले एक विशाल दर्पण के जैसा नज़र आता है.
4. Lake Retba, Senegal
Lake Retba Senegal
ये गुलाबी कागज़ पर बने नाव के चित्र नहीं हैं बल्कि सेनेगल स्थित Retba झील है जो आसमान से देखने पर ऐसी दिखाई देती है.
5. Mount Roraima, South America
Mount Roraima in South America
बर्फ की सतह को भेदकर ऊपर उठता सा जान पड़ता यह पर्वत  Mount Roraima  है जो दक्षिण अमेरिका में स्थित है.

कोई टिप्पणी नहीं: