a

रविवार, 6 अक्टूबर 2013

दुनिया की कुछ अद्भुत जगहें



हमारी यह धरती अनेकों अविश्वसनीय से लगने वाले प्राकृतिक नजारों से भरी पड़ी  है.एक से बढ़कर एक खूबसूरत और अद्भुत दृश्य, जिन्हें देखकर सहज विश्वास नहीं होता कि ये दुनिया में सचमुच कहीं होंगे …


यहाँ प्रस्तुत है ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में जिनकी खूबसूरती न् केवल आपका मन मोह लेगी बल्कि आपको विस्मय से भर देगी …


1. लेक हिलियर, ऑस्ट्रेलिया (Lake Hillier, Australia)

Lake Hillier, Australia
पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में समुद्र तट के पास स्थित लगभग 600 मीटर लंबी इस बेहद खूबसूरत  गुलाबी झील को लेक हिलियर के नाम से जाना जाता है. यह गुलाबी रंग एक विशेष प्रकार के शैवाल के कारण है जो इस झील में पाया जाता है.

2. रेड बीच, चाइना (Red beach, China)

Red Beach, China
दूर-दूर तक लाल रंग की चादर की तरह बिछे इस मनोहारी स्थान को ‘रेड बीच’ के नाम से जाना जाता है. रेड बीच, चाइना में पंजिन सिटी के पास लिओहे नदी के डेल्टा में स्थित है.  यह लाल रंग दरअसल एक विशेष प्रकार की समुद्री घास  है जो डेल्टा की अनुकूल परिस्थितियों में नदी के दोनों किनारों पर दूर तक उगती रहती है.

3. तियान्जि माउंटेन (Tianzi Mountain)

Tianzi Mountain, China
खम्भों की तरह खड़े इन पहाड़ों  को Tianzi Mountain के नाम से जाना जाता है. इन पहाड़ों का नामकरण किसानों के आंदोलन की अगुआई करने वाले एक आन्दोलन कारी के नाम पर किया गया है जिन्हें Tianzi (Son of Heaven) के नाम से जाना जाता था. ये पर्वत शिखर चाइना के हनान प्रान्त में झांगजिआजी में स्थित हैं.

4. ताकिनोई पार्क, जापान (Takinoue Park)

Takinoue Park, Japan
हर साल मई-जून में जापान के ताकिनोई शहर में स्थित पार्क में Shibazakura फूलों का मौसम आता है और तब  पूरे पार्क में जामुनी रंग की एक चादर सी बिछ जाती है. लगभग एक लाख वर्ग मीटर में बना यह पार्क किसी स्वप्नलोक में होने जैसा अहसास कराता है.

5. झंग्ये की रंगबिरंगी चट्टानें ( Zhangye Danxia Landform, China)

Colorful Rocks of Zhangye Danxia
Zhangye की इन प्राकृतिक रंगबिरंगी चट्टानों को देखकर ऐसा लगता है मानो किसी चित्रकार ने कोई चित्र बनाया है. लेकिन इन चट्टानों के ये रंग पूरी तरह प्राकृतिक हैं और संसार के सबसे अनूठे नजारों में से एक हैं. ये चट्टानें उत्तर-पश्चिमी चीन के गंसू प्रान्त में स्थित हैं.



कोई टिप्पणी नहीं: